पीलीभीत और एटा में करवा चौथ मनाने घर लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसों में मौत

पीलीभीत और एटा में करवा चौथ मनाने घर लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसों में मौत

पीलीभीत और एटा में करवा चौथ मनाने घर लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसों में मौत
Modified Date: October 11, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: October 11, 2025 12:31 am IST

पीलीभीत/एटा (उप्र) 10 अक्टूबर (भाषा) पीलीभीत और एटा जिलों में शुक्रवार को करवा चौथ मनाने के लिए घर लौट रहे दो व्यक्तियों की अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पीलीभीत जिले में शुक्रवार शाम को बीसलपुर-दियोरिया कला राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की विद्युत के खंभे से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई।

दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिगंबर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृत युवक की पहचान विनय दीक्षित (28) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में अपनी नानी के घर रहता था और शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए मोटरसाइकिल से अपने पैतृक गांव मुड़िया भगवंतपुर लौट रहा था।

 ⁠

एसएचओ के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना हुई है। दुर्घटना रेलवे फाटक के पास हुई जहां अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार एटा जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में एटा-बरेली राजमार्ग पर करवा चौथ के मौके पर गांव नवीपुरा निवासी विवेक लोधी (40) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा आईटीआई के सामने हुआ, जब मोटरसाइकिल से घर जा रहे विवेक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विवेक लोधी गुरुग्राम के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और करवा चौथ का पर्व मनाने अपने घर आ रहा था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में