गाजियाबाद के मोदीनगर-हापुड़ रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण दो लोगों की मौत

गाजियाबाद के मोदीनगर-हापुड़ रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण दो लोगों की मौत

गाजियाबाद के मोदीनगर-हापुड़ रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण दो लोगों की मौत
Modified Date: January 26, 2026 / 10:13 pm IST
Published Date: January 26, 2026 10:13 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले में भोजपुर थानांतर्गत मोदीनगर-हापुड़ रोड पर पुआल से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो मजदूर उसके नीचे फंसकर कुचल गए। इसके परिणामस्वरूप, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान हाशिम (19) और आकिब (22) के रूप में हुई है। दोनों बागपत जिले के रहने वाले थे और आधी रात के बाद ट्रॉली में पुआल ले जा रहे थे।

मोदीनगर के अपर पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में