बलिया में सरयू नदी में दो किशोर डूबे, एक का शव बरामद

बलिया में सरयू नदी में दो किशोर डूबे, एक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 01:41 PM IST

बलिया (उप्र), 16 मई (भाषा) बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव में सरयू नदी में स्नान करते हुए सेल्फी लेते समय दो किशोर डूब गए और उनमें से एक का शव बृहस्पतिवार को मिल गया है। एक अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में बुधवार शाम को इसी गांव के रहने वाले कौशल राम (17), झुन्नू राम (16) और श्याम बाबू सरयू नदी में स्नान कर रहे थे, तभी सेल्फी लेते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पुलिस ने बताया कि श्याम बाबू को तत्काल बचा लिया गया, लेकिन दो अन्य किशोर नदी में डूब गए।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से डूब गए दोनों किशोरों की तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि सुबह कौशल राम का शव बरामद कर लिया गया तथा झुन्नू राम की तलाश जारी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा वैभव

वैभव