गंगा में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक को बचाया

गंगा में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक को बचाया

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 05:25 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:25 pm IST
गंगा में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक को बचाया

भदोही (उप्र), 16 जून (भाषा) भदोही में सोमवार को गंगा नदी में नहाने गए तीन युवकों में दो डूब गए जबकि एक युवक को मल्लाहों ने बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि गहरे पानी में डूबे युवकों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश नाकाम होने पर शाम को एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चेरापुर गांव के राम कुमार विश्वकर्मा (17) और धनीपुर गांव के ऋषि कुमार विश्वकर्मा (18) एवं राहुल विश्वकर्मा (17) गंगा में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि तीनों नहाने के दौरान बीच गंगा में गहरे पानी डूबने लगे जिस पर कुछ नाविकों ने राम कुमार विश्वकर्मा को डूबने से बचा लिया, जबकि राहुल और ऋषि डूबने के बाद से लापता हैं।

अग्रवाल ने बताया कि शाम चार बजे एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है तथा साथ ही, स्थानीय गोताखोर दोनों डूबे युवकों की तलाश में जुटे हैं।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)