उप्र : कफ सिरप गिरोह के सरगना का सहयोगी गिरफ्तार
उप्र : कफ सिरप गिरोह के सरगना का सहयोगी गिरफ्तार
वाराणसी (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर जिले से शुभम जायसवाल के करीबी सहयोगी विकास सिंह नरवे को कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध आपूर्ति के सिलसिले में गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक विकास सिंह वहां से नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।
अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवनन टी. ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सिंह को वाराणसी लाया गया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को वाराणसी पुलिस ने कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध आपूर्ति के सिलसिले में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
भोला प्रसाद जायसवाल अवैध कफ सिरप गिरोह के कथित सरगना शुभम जायसवाल का पिता है।
भाषा सं जफर शफीक
शफीक


Facebook


