लखनऊ/बागपत, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिले एक कथित ऑडियो क्लिप में उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के खाने में तपेदिक (टीबी) के रोगी का बलगम और खतरनाक रसायन मिलाकर जान से मारने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डॉ. यशवीर सिंह ने दावा किया कि उन्हें रविवार को टिंकू नाम के एक सफाई कर्मचारी से ऑडियो क्लिप मिला, जिसमें यह खुलासा हुआ कि कैसे आरोपी ने डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्यों को दिए जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों में खतरनाक रसायनों के साथ एक तपेदिक रोगी के बलगम को मिलाने के लिए उस पर कथित तौर से दबाव डाला था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि सिंह ने जिला टीबी/एचआईवी समन्वयक जब्बार खान और लैब तकनीशियन मुशीर अहमद पर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि इस ‘भयावह’ साजिश का खुलासा करने वाली ऑडियो क्लिप को भेजने वाले टिंकू ने कहा कि उसका जमीर उसे आरोपियों द्वारा बताए गए काम को करने की अनुमति नहीं देता।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार को दर्ज की गई सिंह की शिकायत के आधार पर खान और अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सिंह अपनी पत्नी डॉ. करुणा चौधरी और दो बेटों रुद्राक्ष (10) और कर्णवीर (सात) के साथ बागपत में एक सरकारी आवास में रह रहे हैं।
भाषा जफर जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजीपुर में गंगा नदी में नहाते समय डूबने से दो…
50 mins ago