उप्र सीईओ ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से एसआईआर अभियान में सहयोग करने की अपील

उप्र सीईओ ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से एसआईआर अभियान में सहयोग करने की अपील

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 09:40 PM IST

लखनऊ, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सक्रिय सहयोग करने की अपील की है।

रिणवा ने बूथ स्तर पर अधिकारियों की सहायता के लिए बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 2003 की मतदाता सूची में सूचीबद्ध मतदाताओं की वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग का काम अगले तीन दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाए।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में रिणवा ने पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए कि प्रक्रिया पारदर्शी, समावेशी और त्रुटिरहित रहे।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआर के दौरान कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।

आज की बैठक में शामली के जिला निर्वाचन अधिकारी बिना सूचना दिये अनुपस्थित थे, इस पर रिणवा ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुये उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन