शाहजहांपुर (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पटाखा दुकानदारों से विशेष अभियान समूह (एसओजी) दल तथा स्थानीय पुलिस की ‘‘अवैध वसूली’’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी (डीएम) ने संज्ञान लिया है।
जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘छोटे दुकानदार थोक विक्रेताओं से पटाखे खरीद रहे हैं। एसओजी टीम तथा स्थानीय पुलिस छोटे दुकानदारों के यहां छापेमारी पटाखे जब्त कर रही है तथा उनसे अवैध वसूली भी की जा रही है।’’
विधायक ने कहा कि अगर छोटे व्यापारी बिना लाइसेंस पटाखे नहीं बेच सकते तो थोक विक्रेताओं को बिना लाइसेंस वाले दुकानदारों को पटाखे बिक्री हेतु नहीं देने चाहिए।
इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विधायक वर्मा का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है और उन्होंने इस पर संज्ञान लिया है।
सिंह ने कहा कि अवैध वसूली किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी और इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
भाषा सं आनन्द नरेश खारी
खारी