उप्र : सातवीं कक्षा की छात्रा के उत्पीड़न का विरोध करने पर पिता और भाई की पिटाई

उप्र : सातवीं कक्षा की छात्रा के उत्पीड़न का विरोध करने पर पिता और भाई की पिटाई

उप्र : सातवीं कक्षा की छात्रा के उत्पीड़न का विरोध करने पर पिता और भाई की पिटाई
Modified Date: November 18, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: November 18, 2025 2:45 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में सातवीं कक्षा की एक छात्रा के उत्पीड़न का विरोध करने पर अराजक तत्वों ने उसके पिता और भाई को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। हालात को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा सात में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के पिता और भाई सोमवार को किसी काम से जा रहे थे तभी कुछ युवकों ने उन पर हमला करके उनके साथ मारपीट की। लड़की के भाई के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आयी हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार की शाम को गुलरिहा थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

परिजन का कहना है कि लड़की छह महीने पहले कुछ युवकों के लगातार उत्पीड़न से बचने के लिए अपने माता-पिता और भाई के साथ दूसरे गांव में रहने चली गई थी। एक आरोपी युवक पूर्व में उसी मोहल्ले की एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था। तबसे वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उसने धमकियां देना शुरू कर दिया।

गुलरिहा के थानाध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में