उप्र सरकार 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर भराने की सुविधा देगी

उप्र सरकार 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर भराने की सुविधा देगी

उप्र सरकार 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर भराने की सुविधा देगी
Modified Date: October 14, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: October 14, 2025 10:25 pm IST

लखनऊ, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को लोक भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त भरने (रिफिल) की सुविधा देगी, जिससे त्योहारी सीजन से पहले राज्य भर में 1.86 करोड़ महिलाओं को राहत मिलेगी।

बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित परिवारों को राहत देने के लिए दो एलपीजी सिलेंडर में निशुल्क रिफिल की सुविधा देने का फैसला किया है। आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन सभागार में इस योजना की शुरुआत करेंगे और पात्र महिलाओं को यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में बलिया जिले से की गई थी, ताकि ग्रामीण और वंचित परिवारों को एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधन की सुविधा मिल सके।

 ⁠

बयान में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश इस योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी राज्य रहा है और यहां अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।

बयान के मुताबिक राज्य सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर में निशुल्क रिफिल देने का निर्णय लिया है। यह वितरण वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक और दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक होगा।

इसमें कहा गया है कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है।

बयान के अनुसार, पहले चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है और वर्तमान में राज्य में 1.23 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों का आधार प्रमाणन पूरा हो चुका है।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में