उप्र : शाहजहांपुर में जेसीबी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

उप्र : शाहजहांपुर में जेसीबी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 07:55 PM IST

शाहजहांपुर, 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जेसीबी से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना थाना मीरानपुर कटरा के अंतर्गत रामपुर दक्षिणी गांव में मंगलवार रात उस समय घटी जब एक जेसीबी कई ट्रैक्टरों के साथ जा रही थी। इसी बीच गांव के पास ही मोटरसाइकिल पर जा रहे संदीप गंगवार (32) को जेसीबी ने कुचल दिया।

पुलिस ने बुधवार दोपहर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है।

पुलिस के मुताबिक आज दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जेसीबी का चालक, जेसीबी मशीन को साथ लेकर फरार हो गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत