उप्र : व्यक्ति की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी मामा-मामी हिरासत में

उप्र : व्यक्ति की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी मामा-मामी हिरासत में

उप्र : व्यक्ति की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी मामा-मामी हिरासत में
Modified Date: October 31, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: October 31, 2025 2:27 pm IST

बुलंदशहर (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र में आपसी कहा-सुनी के बाद एक व्यक्ति की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के मामा और मामी को हिरासत में ले लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शिकारपुर कस्बे में लाल दरवाजा मोहल्ले का रहने वाला इमरान (35) नामक व्यक्ति बृहस्पतिवार को अपने मामा जावेद के यहां गया था जहां पर मामी रुखसाना से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि इसी दौरान रुखसाना ने इमरान के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय बुलंदशहर रेफर किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए जब उसे मेरठ मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मामा जावेद और मामी रुखसाना को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में