उप्र : विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उप्र : विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बलिया (उप्र), 31 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के चितबड़गांव क्षेत्र में कथित रूप से संतान न होने के कारण अवसाद में आयी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बीबीपुर गांव में अंकिता सिंह (30) नामक विवाहिता ने बुधवार की रात अपने ससुराल के एक कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पाठक ने बताया कि बीबीपुर गांव के अंगद सिंह की शादी सात साल पहले अंकिता सिंह के साथ हुई थी। परिजन का कहना है कि शादी के सात साल से अधिक समय गुजरने के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं थी। इसको लेकर वह अवसाद में थी।
उन्होंने बताया कि परिजन को आशंका है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



