उप्र : बांदा में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, मां-बेटी की मौत

उप्र : बांदा में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, मां-बेटी की मौत

उप्र : बांदा में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, मां-बेटी की मौत
Modified Date: October 24, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: October 24, 2025 5:24 pm IST

बांदा, 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक टायर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार लोग झुलस गए, जिनमें से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को करीब आठ बजे बिसंडा कस्बे में अतर्रा रोड़ स्थित टायर की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग की चपेट में आने से दुकानदार रामनिहोर साहू (35), उसकी पत्नी संगीता (32), बेटा अंशु (15) और बेटी छवि (11) झुलस गये। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान संगीता और छवि की मौत हो गई जबकि राम निहोर व बेटे अंशु का इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मां और बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में