UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

UP Police Constable Exam 2024

Modified Date: August 23, 2024 / 08:51 am IST
Published Date: August 23, 2024 7:58 am IST

लखनऊ: UP Police Constable Exam 2024 आज से यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सिटी सर्किल में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी। जिसके लिए 12 परीक्षा केंद्र संचालित किया गया है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली में 4632 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

UP Police Constable Exam 2024 आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भी 25 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

 ⁠

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

CCTV से रखी जा रही पेनी नजर

यूपी ​पुलिस भर्ती में इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरें से निगरानी की जाएगी। इसके लिए सभी प​रीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा। जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात किए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।