उप्र : बेटे ने अपनी मां को भाला मारा, मौत

उप्र : बेटे ने अपनी मां को भाला मारा, मौत

उप्र : बेटे ने अपनी मां को भाला मारा, मौत
Modified Date: March 7, 2025 / 10:22 am IST
Published Date: March 7, 2025 10:22 am IST

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), सात मार्च (भाषा) जिले के गनपतपुर गांव में एक युवक ने अपनी मां की भाला मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनपतपुर गांव में रहने वाला विनोद कुमार शराब का आदी है और नशे में वह अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा करता है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को नशे में विनोद पत्नी को पीट रहा था और जब उसकी मां नैना देवी (60) बीच बचाव करने आई तो विनोद ने मां पर भाला से प्रहार कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना में मां की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में