उप्र : छात्र ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

उप्र : छात्र ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

उप्र : छात्र ने की फांसी लगाकर खुदकुशी
Modified Date: October 14, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: October 14, 2025 2:41 pm IST

हमीरपुर (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में एक छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मौदहा क्षेत्र के मराठीपुरा निवासी, स्नातक के 21 वर्षीय छात्र अंकित ने सोमवार देर रात अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के चाचा मिलन ने बताया कि अंकित मेधावी छात्र था और उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे जिले में टॉप करने का इरादा किया था लेकिन इसमें सफल नहीं होने पर वह गुमसुम रहने लगा था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को अंकित खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था। काफी देर तक नीचे नहीं आने पर परिवार के लोगों ने ऊपर जाकर देखा तो वह कमरे में साड़ी से बनाए गए फांसी के फंदे से लटक रहा था। उसे पास के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में