उप्र : फतेहपुर में चलती कार पर ट्रक पलटा, दो युवकों की मौत

उप्र : फतेहपुर में चलती कार पर ट्रक पलटा, दो युवकों की मौत

उप्र : फतेहपुर में चलती कार पर ट्रक पलटा, दो युवकों की मौत
Modified Date: October 27, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: October 27, 2025 4:02 pm IST

बांदा (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धान के बोरों से लदे एक ट्रेलर ट्रक के चलती कार के ऊपर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कल्यानपुर थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना चौडगरा-बिन्दकी मार्ग पर पहुर मोड़ के नजदीक रविवार देर रात तब हुई जब धान के बोरों से लदा एक ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर चलती कार के ऊपर पलट गया।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पंकज कुमार (30) और धीरू (26) की मौत हो गई और उनका साथी जसवंत (32) गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में