उप्र : अमेठी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिरने से महिला की मौत
उप्र : अमेठी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिरने से महिला की मौत
अमेठी, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गौरीगंज रोड मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में रानी देवी (35) अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी। गौरीगंज मोड़ के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से अचानक रानी गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
रानी के पति और ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
भाषा
सं, जफर रवि कांत

Facebook



