उप्र : यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने से निराश युवती गंगा में कूदी

उप्र : यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने से निराश युवती गंगा में कूदी

उप्र : यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने से निराश युवती गंगा में कूदी
Modified Date: November 4, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: November 4, 2025 12:05 pm IST

बिजनौर (उप्र), चार नवंबर (भाषा) बिजनौर जिले में कथित रूप से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में दो बार असफल होने से निराश होकर एक युवती ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी गौतम राय ने मंगलवार को बताया कि बिजनौर चीनी मिल के पास में रहने वाली ललिता सिंह (26) सोमवार को अपनी चचेरी बहन अक्षी के साथ गंगा नदी के पुल पर गई थी और अचानक पानी में कूद गई।

उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से ललिता की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका।

 ⁠

ललिता के पिता वेदप्रकाश के अनुसार, उनकी बेटी ने आईआईटी कानपुर से एमसीए किया था। उसन दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। वह काफी समय से तनाव में थी।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में