उप्र: महिला की गला दबाकर हत्या, पति फरार
उप्र: महिला की गला दबाकर हत्या, पति फरार
गोंडा (उप्र), 30 सितंबर (भाषा) गोंडा जिले में सोमवार रात एक महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस सुत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के पांडेय पुरवा गांव में मंगलवार सुबह कांति उर्फ पूनम पांडेय (35) का शव घर से कुछ दूरी पर मिला। शव पर गंभीर चोटों के निशान और चेहरे पर दांत से काटे जाने के घाव थे।
उन्होंने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि पहले महिला के चेहरे पर दांत से काटा गया, फिर डंडे से पीटने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्ध आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम मनीषा संतोष
संतोष

Facebook



