उप्र : हमीरपुर में एक बुजुर्ग महिला की जलाशय में डूब जाने से मौत

उप्र : हमीरपुर में एक बुजुर्ग महिला की जलाशय में डूब जाने से मौत

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:51 PM IST

हमीरपुर, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को एक जलाशय में डूब जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के गहबरा गांव की राजुलिया (64) शुक्रवार की सुबह दीपावली पर्व की साफ-सफाई के उपरांत कपड़े धोने के लिए गांव के पास गहबरा भवानी के बने जलाशय में गई थी। कपड़े धुलते-धुलते अचानक फिसलकर वह पानी में डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उमेश कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल के उपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत