उप्र: चार दिनों से लापता कार चालक का शव बरामद

उप्र: चार दिनों से लापता कार चालक का शव बरामद

उप्र: चार दिनों से लापता कार चालक का शव बरामद
Modified Date: October 10, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: October 10, 2025 3:01 pm IST

शाहजहांपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चार दिनों से लापता कार चालक का शव बृहस्पतिवार रात को झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, कार बुक कर ले जाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुवायां थानाक्षेत्र के कसभरा तकिया मोहल्ला में रहने वाले अवनीश दीक्षित (42) चार दिन पहले सितारगंज कार बुकिंग पर ले गये थे।

 ⁠

द्विवेदी ने बताया कि दूसरे दिन जब अवनीश घर वापस नहीं आए तो उनके परिजनों ने उन्हें कॉल किया लेकिन उनका फोन बंद था।

उन्होंने बताया कि अवनीश के परिजनों ने इसके बाद गाड़ी बुक करने वाले गुरुसेवक सिंह को फोन लगाया और उसका मोबाइल भी बंद आया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अवनीश के बेटे सूरज ने पुलिस में अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात रोजा थाना पुलिस को सूचना मिली कि रोजा मंडी समिति के सामने झाड़ियों में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए अवनीश के परिजनों को बुलाया, जिसके बाद सूरज ने अपने पिता के शव की पहचान की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

द्विवेदी ने बताया कि कार बुक कर ले जाने वाले गुरुसेवक सिंह और उनके साथियों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है हालांकि अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में