उप्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी

उप्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी

उप्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी
Modified Date: November 16, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: November 16, 2025 4:23 pm IST

लखनऊ, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

योगी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’’

योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति समर्पण समाज को एक नयी दिशा देने के साथ ही जन-विश्वास को भी सशक्त बनाता है।’’

 ⁠

उप्र के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ”लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सत्य, निष्पक्षता एवं जनहित के प्रति समर्पित समस्त पत्रकार बंधुओं एवं मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उन्‍होंने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा, ”आपकी कलम राष्ट्र की चेतना को दिशा देती रहे और समाज में जागरुकता का प्रकाश फैलाती रहे, यही शुभकामना है।”

उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्‍स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि ”लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत सभी ऊर्जावान, सक्रिय व समाज की उन्नति में अहम योगदान देने वाले पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हम भारत के स्वतंत्र और निडर प्रेस को सलाम करते हैं। एक जीवंत लोकतंत्र साहस, सच्चाई और स्वतंत्र पत्रकारिता पर निर्भर करता है। कांग्रेस ने हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा की है।’

भाषा

आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में