उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 02:27 PM IST

लखनऊ, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के लोगों को राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पौराणिक परंपराओं की पावन धरा, पवित्र स्थलों से समृद्ध ‘देवभूमि’ उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”

उन्होंने कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में यह राज्य सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बन रहा है। बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का यह ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे।’

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस (उत्तराखंड रजत जयंती) पर राज्य के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई।”

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश से अलग होने से पहले उत्तराखंड क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा कराये गये कार्यों का जिक्र करते हुए दावा किया, ”उत्तर प्रदेश में मेरे नेतृत्व में बसपा की सरकार ने कई नये जिले, तहसील व ब्लॉक बनाकर उत्तराखंड में जनहित, जनकल्याण व विकास को बढ़ावा दिया। पार्टी के समर्थन से बने उत्तराखंड के लोगों का जीवन खुशहाल हो। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”

उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नौ नवंबर 2000 को भारत के 27वें राज्य के रूप में राज्य की स्थापना हुई थी।

भाषा सलीम जोहेब

जोहेब