(फोटो के साथ)
वाराणसी (उप्र) छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत के पुरोधा, पद्म विभूषण से सम्मानित गायक दिवंगत छन्नूलाल मिश्र के वाराणसी में स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अपने गायन से देश-दुनिया में ख्याति अर्जित करने वाले बनारस घराने के दिग्गज कलाकार मिश्र का बीमारी के कारण दो अक्टूबर को 89 साल की आयु में निधन हो गया था।
मिश्र को भारत सरकार ने 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। योगी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने काल भैरव एवं विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजा की। उन्होंने नमो घाट गंगा आरती की अनौपचारिक शुरुआत भी की।
बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर मिश्र के परिजन से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, ‘पद्म विभूषण’, स्वर्गीय पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के वाराणसी में स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।”
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब