पीलीभीत, 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नेपाल से आए हाथियों ने एक किसान पर हमला कर दिया और रिछोला घासी गांव में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये वही हाथी हैं, जिन्होंने रविवार को गजरौला क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया था और सोमवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के उझनिया गांव में किसान ओमप्रकाश (30) पर हमला किया था।
उन्होंने बताया कि हाथियों ने ओमप्रकाश को पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं।
सामाजिक वानिकी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भरत कुमार डीके ने पत्रकारों को बताया कि नेपाल से आए हाथियों की सक्रियता बीसलपुर इलाके में देखी गई है।
उन्होंने बताया कि दो टीमें लगातार उनकी निगरानी कर रही हैं।
कुमार ने बताया कि बरेली वन विभाग की एक टीम भी तैनात की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने व हाथियों को सुरक्षित दिशा में ले जाने के लिए आगरा से ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ की विशेषज्ञ टीम भी पीलीभीत बुलाई गई है, जिसमें प्रशिक्षित महावत और हाथी प्रबंधन विशेषज्ञ शामिल हैं।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र