बलिया (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) सोशल मीडिया पर भगवान शिव की एक आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलिया में 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बलिया जिले में पकड़ी थाना क्षेत्र के मेउली गांव में रहने वाले संदीप गौतम उर्फ रंजन ने सोशल मीडिया पर ‘जाटव जी बोली’ आईडी का इस्तेमाल कर हिंदू देवता भगवान शिव की एक कथित आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित की थी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं जफर शोभना सिम्मी
सिम्मी