UP Crime: किसी और के साथ चल रहा था पत्नी का चक्कर, परेशान पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, बच्चों का भी किया ये हाल
Uttar Pradesh: Man who committed suicide by jumping into Yamuna river along with four children in Shamli arrested
MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
मुजफ्फरनगर : UP Crime: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने चार बच्चों समेत यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को यमुना नदी से एक व्यक्ति और उसकी बेटी के शव बरामद किए, जबकि उसके अन्य तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस को यमुना नदी में तलाशी के दौरान सलमान (38) और उसकी 12 वर्षीय बेटी महक के शव मिले थे।
UP Crime: पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मृतक सलमान के पिता शफीक की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान मृतक की पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को आज गिरफ्तार कर लिया गया।सलमान तीन अक्टूबर को अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में कूद गया था, क्योंकि उसकी पत्नी अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।
सलमान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी साबिर और चार अन्य लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। उसने अपनी बहन को वीडियो भेजकर कहा था कि इन लोगों ने मुझे आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया था कि यमुना में कूदने से पहले सलमान ने एक वीडियो बनाया और अपनी बहन को भेजा। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खुशनुमा और उसका प्रेमी उसके इस कदम के लिए जिम्मेदार होंगे।

Facebook



