उप्र : नेपाल की युवती के साथ दुष्कर्म, तीन सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र : नेपाल की युवती के साथ दुष्कर्म, तीन सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:58 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 06:36 AM IST

पीलीभीत, 10 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लायी गयी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पूरनपुर के एक युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने नेपाल से युवती को दिल्ली ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और इसके बाद, युवती की अपने बड़े भाई से शादी करवा दी।

पुलिस के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी उसको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया गया और उसके दोनों देवरों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

पूरनपुर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक (अपराध) गजेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने सोमवार की देर शाम पीड़ित नेपाली युवती की शिकायत के आधार पर पूरनपुर निवासी तीन सगे भाइयों फिरोज खान, चंगेज खान और अमजद खान, तीनों की मां और उसके मामा रंगीला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 352 (शांति भंग के लिए जानबूझकर अपमान), 351(3) (गंभीर चोट पहुंचाना),115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 76 (महिला को निर्वस्त्र करने के लिए बाध्य करना और हमला करना) के तहत मामला पंजीकृत किया है।

सिंह ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत