उप्र: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य लोग घायल
उप्र: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य लोग घायल
मिर्जापुर, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बृहस्पतिवार रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना चिल्ह-गोपीगंज मार्ग पर हुई।
चिल्ह थाना प्रभारी रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को मिर्जापुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि चंदन (20) अपने दोस्त के साथ गोपीगंज से मिर्जापुर मोटरसाइकिल से जा रहा था और जैसे ही वे चिल्ह-गोपीगंज मार्ग पर तिलठी गांव के पास पहुंचे एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि दूसरी बाइक पर मेरठ निवासी आरिफ अली और शादाब अली सवार थे।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को मिर्जापुर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि चंदन (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



