उत्तर प्रदेश: शिकोहाबाद में नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आए छह गोवंश |

उत्तर प्रदेश: शिकोहाबाद में नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आए छह गोवंश

उत्तर प्रदेश: शिकोहाबाद में नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आए छह गोवंश

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 30, 2022/8:16 pm IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 30 नवंबर (भाषा) शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक माधवगंज क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह छह गोवंश दिल्ली से पुरी (ओडिशा) जा रही नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटना के कारण करीब आधे घंटे तक इस रूट पर यातायात अवरुद्ध रहा।

स्टेशन मास्टर रमेश लाल मीणा ने बताया कि नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस फिरोजाबाद से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी, और जैसे ही ट्रेन शिकोहाबाद स्टेशन के समीप माधवगंज क्रॉसिंग पर पहुंची , तभी पटरी से गुजर रहे छह गोवंश उसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि एक गोवंश का अवशेष इंजन में फंस गया जिसे तत्काल रेलवे टीम द्वारा निकालकर अवरुद्ध यातायात को आधे घंटे बाद बहाल कर दिया गया ।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी है ।

इस घटना से डाउन लाइन पर जा रही कैफियत एक्सप्रेस, कालका मेल एवं अप लाइन पर जा रही गोमती एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई है ।

भाषा सं जफर नेत्रपाल धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)