उप्र : बारिश के दौरान घर की छत गिरने से दो बच्‍चों की मौत, तीन अन्य लोग घायल

उप्र : बारिश के दौरान घर की छत गिरने से दो बच्‍चों की मौत, तीन अन्य लोग घायल

उप्र : बारिश के दौरान घर की छत गिरने से दो बच्‍चों की मौत, तीन अन्य लोग घायल
Modified Date: June 25, 2023 / 01:07 pm IST
Published Date: June 25, 2023 1:07 pm IST

मुजफ्फरनगर, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के न्यू मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश के दौरान मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के दो बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुजफ्फरनगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) परमानंद झा ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि न्यू मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक घर की छत गिरने से उवैस (14) और असलम (13) की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य-इदरीस (40), करीना (11) और समरीन (16) घायल हो गए।

झा के मुताबिक, यह हादसा रविवार तड़के हुआ। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

 ⁠

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल


लेखक के बारे में