Name Plate Controversy: क्या ठप्प हो जायेगा मुस्लिमों के फूल-अगरबत्ती का कारोबार?.. अब इस मशहूर मंदिर के बाहर दुकानों पर भी ‘नेम प्लेट’ लगाने की मांग
Name Plate Controversy: क्या ठप्प हो जायेगा मुस्लिमो के फूल-अगरबत्ती का कारोबार?.. इस मशहूर मंदिर के बाहर दुकानों पर भी 'नेम प्लेट' लगाने की मांग
Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सियासत में इन दिनों सबसे बड़ा विवाद मुस्लिमों के दूकान और उन दुकानों के नामों को लेकर हैं। (Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi) सावन की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही यूपी में कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की योगी सरकार के एक आदेश ने यूपी के सियासत में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया हैं।
Muslims Name Plate Controvercy in UP Live Updates
दरअसल सीएम योगी ने कांवड़ मार्गों पर सभी दुकानदारों को ‘नेमप्लेट’ लगाने का आदेश दिया है। इसे लेकर सियासी गलियारों में राजनीति तेज हो गई है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी दुकानों पर नाम लिखे जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम योगी को एक लेटर भी लिखा है। (Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi) मंत्री रविंद्र जायसवाल का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था पर चोंट न पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर की दुकानों पर भी नेम प्लेट लगना चाहिए। कांवड़ मार्गों पर सरकार द्वारा ‘नेमप्लेट’ लगाने के आदेश पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। वह एक वर्ग विशेष के लोगों के वोट के लिए माहौल खराब करने में लगा हुआ है।

Facebook



