Gyanvapi me hui Pooja: कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी के तहखाने में रात 2 बजे हुई पूजा, लोगों ने बोर्ड में लिखा ‘ज्ञानवापी मंदिर’
Gyanvapi me hui Pooja: कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी के तहखाने में रात 2 बजे हुई पूजा, लोगों ने बोर्ड में लिखा 'ज्ञानवापी मंदिर'
वाराणसी: Gyanvapi me hui Pooja अयोध्या में राम लला के विराजमान होने के बाद हिंदुओं की एक और बड़ी जीत हुई है। जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर को पूजा के लिए खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में भक्तों ने रात करीब 2 बजे पूजा अर्चना की। बता दें कि ज्ञानवापी व्यास तहखाने में करीब 30 साल बाद पूजा हुई है। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन औवैसी जैसे लोग भी सक्रीय हो गए हैं और कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की बात कह रहे हैं।
Gyanvapi me hui Pooja मिली जानकारी के अनुसार जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखाने को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद शहर में अचानक हलचल बढ़ गई थी। वहीं, रात करीब 10 बजे वाराणसी के जिलाधिकारी और डीआईजी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे और यहां लगे बैरिकेट हटवाए गए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रात 2 बजे पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी एक साथ बाहर निकले और बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक बोर्ड पर लिखे ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपर ज्ञानवापी मंदिर का पर्चा चिपका रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘एसजी ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है। केवीएम ट्रस्ट के पुजारी द्वारा मूर्तियां स्थापित करने के बाद शयन आरती की गई, उनके सामने अखण्ड ज्योति जलाई गई। सभी देवताओं की दैनिक आरती- सुबह की मंगला आरती, भोग आरती, शाम की आरती, देर सूर्यास्त की शाम की आरती, शयन आरती की जाएगी।’ अदालत द्वारा ‘व्यास का तहखाने’ में पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद वकील सोहन लाल आर्य ने कहा, “आज हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं अदालत का बुधवार का फैसला अभूतपूर्व था…। व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन यह (व्यास का तहखना) अभी तक भक्तों के लिए नहीं खोला गया है…”

Facebook



