सब्जी विक्रेता का शव झाड़ियों में पाया गया

सब्जी विक्रेता का शव झाड़ियों में पाया गया

सब्जी विक्रेता का शव झाड़ियों में पाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 16, 2022 11:09 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में बुधवार को एक सब्जी विक्रेता का शव झाड़ियों में पाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या के सिकंदरपुर का रहने वाला रवि गुप्ता (27) गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज इलाके में स्थित एक किराए के मकान में रहता था और वह सब्जी बेचने का काम करता था।

उसके परिजन के मुताबिक उन्होंने रविवार शाम को रवि से फोन पर बात की थी और उसने उन्हें बताया था कि वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहा है। परिजन के मुताबिक जब उन्होंने रात नौ बजे के बाद उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था।

 ⁠

परिजन ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में