उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का वाराणसी दौरा शुक्रवार को

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का वाराणसी दौरा शुक्रवार को

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का वाराणसी दौरा शुक्रवार को
Modified Date: October 30, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: October 30, 2025 10:18 pm IST

वाराणसी (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन शुक्रवार 31 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनका वाराणसी का यह पहला दौरा होगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के सिगरा स्थित नए ‘सतराम भवन’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उद्घाटन के बाद उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

बयान के अनुसार श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी ने 60 करोड़ रुपये की लागत से 140 कमरों वाला 10 मंजिला सतराम भवन बनवाया है। बयान के अनुसार वाराणसी में सोसाइटी द्वारा निर्मित यह ऐसा दूसरा भवन है। बयान के अनुसार इसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना तथा युवा पीढ़ी को इस पवित्र नगरी की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 ⁠

बयान के मुताबिक यह पहल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना में गहरे काशी-तमिल संबंध की प्रतीक है। यह काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में