बिहार में हमने पहले ही मुस्लिम राज्यपाल दे दिया है: दानिश अंसारी
बिहार में हमने पहले ही मुस्लिम राज्यपाल दे दिया है: दानिश अंसारी
बलिया (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किसी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट न देना कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि बिहार में पहले से ही एक मुस्लिम राज्यपाल नियुक्त हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री अंसारी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘‘बिहार को हमने मुसलमान राज्यपाल दे दिया है, जो राज्य में नीति निर्माण का कार्य कर रहे हैं। इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है?’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता आरिफ मोहम्मद खान वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान कि ‘‘प्रधानमंत्री वोट के लिए नाच भी लेंगे’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने कहा कि विपक्षी नेता अपनी हार की खीझ निकालने के लिए ऐसे हल्के बयान दे रहे हैं।
अंसारी ने कहा, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऐसे बयान यह दिखाते हैं कि बिहार में उनकी दाल गलने वाली नहीं है। यह सिर्फ हार की झुंझलाहट को छिपाने की कोशिश है।’’
राहुल गांधी ने यह टिप्पणी बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान की थी, जहां उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा के लिए यमुना किनारे तालाब बनवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था।
भाषा सं सलीम खारी
खारी

Facebook



