ताजमहल देखकर वृन्दावन लौट रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, चालक की मौत,

ताजमहल देखकर वृन्दावन लौट रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, चालक की मौत,

ताजमहल देखकर वृन्दावन लौट रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, चालक की मौत,
Modified Date: October 8, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: October 8, 2025 10:09 pm IST

मथुरा (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) आगरा से वृंदावन लौटते समय दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर एक वाहन के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी जबकि पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के कई पर्यटक घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि कई घायलों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद मथुरा एवं आगरा के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के करीब दो दर्जन पर्यटक दो दिन पूर्व मथुरा-वृन्दावन एवं आगरा भ्रमण के लिए आये थे।

 ⁠

रावत के अनुसार वे सभी वृन्दावन के गौतमपाड़ा स्थित एक गैस्ट हाउस में रुके थे। वे बुधवार को ताजमहल देखकर आगरा से एक ‘टैम्पो-ट्रैवलर’ गाड़ी से वृन्दावन लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तभी फरह के समीप तेज रफ्तार ‘टैम्पो-ट्रैवलर’ गाड़ी डिवाइडर पर लगे पोल से टकरा कर पलट गयी जिससे वृन्दावन के किशोरपुरा निवासी चालक सतीशचंद (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी सवार 22 पर्यटक जख्मी हो गए।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। बाद में गंभीर रुप से घायलों को मथुरा एवं आगरा के अस्पतालों में ले जाया गया।

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे जैन ने बताया कि सभी घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई है तथा कुछ गंभीर मरीजों को सिटी हॉस्पीटल, मथुरा और आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर किया गया है।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में