एटा में दूसरी शादी की तैयारी में जुटे पति के खिलाफ पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
एटा में दूसरी शादी की तैयारी में जुटे पति के खिलाफ पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
एटा (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के मुईद्दीनपुर उर्फ बुढ़र्रा गांव में एक व्यक्ति की पत्नी और बेटियों- बहुओं ने पुलिस से शिकायत की है कि भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद वह कथित तौर पर दोबारा शादी करने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शिकायतकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, जैथरा थाना क्षेत्र के मुइदीनपुर गांव निवासी प्रेम राज उर्फ पप्पू (52) नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर दोबारा शादी करने की इच्छा जताने के बाद अपने परिवार से बातचीत बंद कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी स्नेह लता ने जैथरा पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से हस्तक्षेप करके पति को शादी करने से रोकने का अनुरोध किया है।
जैथरा थाना प्रभारी (एसएचओ) रितेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और परिवार के बीच सुलह-समझोता कराने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द नरेश संतोष
संतोष

Facebook



