कोरोना प्रमाण पत्र के साथ ही बहनें जेल में बंद भाईयों को बांध पाएंगी राखी

कोरोना प्रमाण पत्र के साथ ही बहनें जेल में बंद भाईयों को बांध पाएंगी राखी

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

आगरा, 10 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने के लिये बहनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करना होगा तभी उन्हें जेल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी । एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

जिला जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व के चलते जेल में इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जेल में 3300 पुरुष और 160 महिला बंदी निरुद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर आने वाली बहनों के पास टीके की दोनों खुराक लगे होने का प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि उन्हें पैक्ड सोनपापड़ी, गोला और रोली ले जाने की अनुमति होगी।

प्रभारी जेल उप महानिरीक्षक वी के सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि इसके साथ जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

भाषा सं रंजन

रंजन