मथुरा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला, बच्चे की मौत; चार अन्‍य घायल

मथुरा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला, बच्चे की मौत; चार अन्‍य घायल

मथुरा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला, बच्चे की मौत; चार अन्‍य घायल
Modified Date: July 3, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: July 3, 2023 10:35 pm IST

मथुरा (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) मथुरा जिले के बलदेव थाना इलाके में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक महिला और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बलदेव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार त्यागी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलदेव-सादाबाद मार्ग पर नगला जमुना के पास विपरीत दिशाओं से आ रही अलग-अलग मोटरसाइकिलों की टक्कर में मोना (22) और भाव (तीन) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में चार अन्य घायल हो गए जिसमें तीन महिलाएं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित हाथरस जिले से हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में