बिजनौर में महिला ने बेटे को जहर देकर खुदकुशी की

बिजनौर में महिला ने बेटे को जहर देकर खुदकुशी की

बिजनौर में महिला ने बेटे को जहर देकर खुदकुशी की
Modified Date: November 9, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: November 9, 2025 8:26 pm IST

बिजनौर (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला ने अपने आठ वर्षीय बेटे को जहर देकर खुद भी ज़हर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गौतम राय ने बताया कि रविवार को थाना मंडावर के गांव मोहंडिया में लक्ष्मी (28) ने अपने आठ वर्षीय पुत्र वासु को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया।

राय ने बताया कि दोनों को हायर सेंटर भेजा गया जहां लक्ष्मी की मौत हो गई जबकि वासु की हालत गंभीर बनी हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने यह घातक कदम उठाया। मृतक महिला के पति मोनू ने भी लगभग आठ माह पहले आत्महत्या कर ली थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में