देवरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला

देवरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला

देवरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला
Modified Date: October 14, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: October 14, 2025 12:09 am IST

देवरिया (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) देवरिया जिले में लार थाना क्षेत्र के हरिकुण्डावल गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार ने बताया कि युवती का शव उसके घर के पीछे गली से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।

 ⁠

मनीषा (20) इंटर की छात्रा थी। उसके पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोजी श्वान दस्ता के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

भाषा सं आनन्द

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में