योगी ने आगरा में 230 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की |

योगी ने आगरा में 230 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की

योगी ने आगरा में 230 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : December 25, 2021/8:41 pm IST

आगरा, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यहां स्थित उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे और 230 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घाषणा की।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘अटल जी का पैतृक गांव बटेश्वर की पहचान आज तीर्थ पर्यटन की है। स्वर्णिम चतुर्भज, हाईवे कैसे बनने चाहिए, यह अटल जी की सोच थी।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की लंबी राजनीतिक पारी के बाद भी विपक्ष उनकी बुराई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आज जो राशन कार्ड से लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है यह वाजपेयी की ही देन है, वे सिद्धांत की राजनीति करते थे।

आदित्यनाथ ने कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी का उल्लेख किये बिना कहा, ‘‘जिन लोगों को जनता ने पांच साल तक (सत्ता से) बाहर रखा, उन लोगों के घर पर आयकर के छापेमारी में 200 करोड़ रुपये मिलते हैं। ये पैसे कहां से आए, खेत और खलियान से नहीं आ सकते। अगर खेत और खलियान से पैसा आता तो सांसद राजकुमार चाहर के पास सबसे ज्यादा पैसा होता क्योंकि ये किसान मोर्चा के अध्यक्ष हैं लेकिन जो पांच साल तक सत्ता से दूर रहे, इसके बाद भी रुपये मिल रहे हैं।’’

भाषा सं अर्पणा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)