पुलिस हिरासत में युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

पुलिस हिरासत में युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 08:41 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मानिकपुर थाने में मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में पांच दिन से हवालात में बंद युवक ने बुधवार रात कथित रूप से ब्लेड से गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस युवक को इलाज के लिए एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनंदन राय ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में शिवम सिंह (22) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और वह मानिकपुर थाने की हवालात में था।

उन्होंने बताया कि बीती रात शिवम ने ब्लेड से अपना गला काट लिया और उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भूकर ने मानिकपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक दीप नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया एवं उनके विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश दिया।

पुलिस के अनुसार यह युवक पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

भाषा सं राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार