पीलीभीत में युवक ने फंदा लगाकर जान दी, ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप
पीलीभीत में युवक ने फंदा लगाकर जान दी, ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप
पीलीभीत (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) पीलीभीत जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक ने अपने घर पर कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से कुछ समय पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार को यहां बिसलपुर थाना क्षेत्र के अहिरवा गांव में हुई। मृतक की पहचान लखन लाल (26) के रूप में हुई और उसका शव घर में ‘सीलिंग’ पर लगे हुक से बंधे फंदे से लटका मिला।
थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हशमत अली और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच जारी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की जांच की जा रही है, और ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी।’’
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लखन लाल ने अपने ससुर, सास, पत्नी और साले पर उसे बेइज्जत करने और उसकी जिंदगी को ‘‘नरक’’ बनाने का आरोप लगाया।
उसने कहा कि वह उनके झूठे आरोपों और बुरे बर्ताव की वजह से यह कदम उठा रहा है।
वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मैं अपने ससुराल वालों की वजह से जान दे रहा हूं। उन्होंने मुझे बेइज्जत किया और मेरी जिंदगी नरक बना दी। अगर मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाया है, तो कृपया मुझे माफ कर देना।’’
पुलिस ने बताया कि लखन लाल ने करीब पांच महीने पहले शाहजहांपुर जिले के सट्टाया गांव की निवासी लवी से शादी की थी। घटना से तीन दिन पहले दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद लवी अपने मायके चली गई थी।
पुलिस ने कहा, ‘‘पत्नी के मायके चले जाने से लखन लाल बहुत अधिक मानसिक तनाव में था। बुधवार को, जब वह घर पर अकेला था तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी।’’
उसने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखन लाल तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और उसका पालन-पोषण उसके बड़े भाई व बहन ने किया।
लाल स्कूल के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करता था।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



