Shamli News: युवक ने छाती पर लिखवाया ‘I Love Mohammad’, फिर हाथों पर तिरंगा लेकर किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल होते ही अब पुलिस ने ले लिया ये बड़ा एक्शन

युवक ने छाती पर लिखवाया 'I Love Mohammad', young man got 'I Love Mohammad' written on his chest, and was arrested by the police.

Shamli News: युवक ने छाती पर लिखवाया ‘I Love Mohammad’, फिर हाथों पर तिरंगा लेकर किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल होते ही अब पुलिस ने ले लिया ये बड़ा एक्शन
Modified Date: October 2, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: October 1, 2025 5:34 pm IST

शामलीः Shamli News: उत्तर प्रदेश के बरेली में “I Love Mohammad” संदेश को लेकर हुए विवाद के बाद अब शामली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के कुडाना गांव निवासी एक युवक ने अपनी छाती पर “I Love Mohammad” बड़े अक्षरों में लिखवाकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। युवक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है।

दिलशाद हाथ में तिरंगा लिए गांव और शहर की गलियों में घूमता रहा और अपनी छाती पर लिखा संदेश लोगों को दिखाता रहा। उसने इस प्रदर्शन की वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की। वायरल वीडियो को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने बताया कि युवक की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कंटेंट की सतत निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

युवक की गतिविधियों पर पुलिस की नजर

फिलहाल, पुलिस अधिकारी इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की निगरानी की जा रही है और युवक की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सवाल यही है कि यह प्रदर्शन एक सामान्य गतिविधि है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साज़िश छिपी है। इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।