भदोही में नाबालिग किशोरी को अपहृत करने वाला युवक गिरफ्तार
भदोही में नाबालिग किशोरी को अपहृत करने वाला युवक गिरफ्तार
भदोही (उप्र) पांच नवंबर (भाषा) भदोही के गोपीगंज थानाक्षेत्र से नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर अपहरण करने वाले एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सदानन्द सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र में एक गांव की 15 साल की किशोरी तीन नवम्बर को देर शाम शौच को निकली थी, तभी बिरनई गांव के प्रवेश उपाध्याय (24) ने उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया और वह उसे पीते ही बेहोश हो गई।
उन्होंने बताया कि किशोरी को प्रवेश मोटरसाइकिल पर बिठाकर कहीं ले जा रहा था, जबकि इधर, उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दी जिससे घबराकर युवक किशोरी को एक जगह छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का आज अदालत में कलमबंद बयान दर्ज कराने के बाद इस मामले में आरोपी प्रवेश उपाध्याय के खिलाफ धारा 363 (अपहरण), 366 (किसी स्त्री को विवाह के लिए विवश कर अपहरण करना) 328 (अपराध के इरादे से विष, नशीला पदार्थ आदि पिलाना) और 506 (आपराधिक धमकी) की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



