मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या

मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 09:14 PM IST

मथुरा (उप्र), छह नवंबर (भाषा) मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर बाद एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़ित की पहचान मांट निवासी जगदीश उर्फ ​​अक्कू (25) के रूप में हुई है। उस पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों और एक महिला ने उस समय गोली चलाई जब वह अपनी बाइक से जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगने के बाद, पीड़ित की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष